Breaking News

बहन बिना घर सूना

बहन बिना घर सूना है
बहन बिना घर सूना है
ये घर आंगन का गहना है
बहन बिना घर सूना

जिनके घर मे भाई होते दो चार
बहन नही होती है
भैया की कलाई राखी बिन
देखो कितनी सूनी होती है
चिडिया सी चूं चूं करती बहना
कोयल सी कूं कूं करती बहना
इनसे महकता है
घर आंगन का कोना कोना


ये ईश्वर का वरदान होती है
खुशनसीब होते हैं भाई
जिनके बहनें दो चार होती हैं
भाई बहन मिलकर रहना है
बहन बिना घर सूना है

प्यारी बहना आओ न
हाथ मे राखी बांधो न
ये बंधन है प्यार का
भाई बहन के प्यार का
भाई बहन की रक्षा का
अनमोल रिश्ते के त्योहार का
जीवन भर साथ निभाना है
बहन बिना घर सूना

बहन पराये घर जा बसी
भाई आश का दीप जलाता है
साल भर के बाद जब
राखी का त्योहार आता है
रंग बिरंगी राखी लेकर
घर आती बहना

मेरे भैया को कोई कष्ट न मिले
यही दुआ मनाती बहना
बहुत प्यारा पवित्र बन्धन
सारे जग को बंधना है
बहन बिना घर सूना है
बहन बिना घर सूना है


रचनाकार
सारिका तिवारी, प्र0अ0,
उ0प्रा0वि0 फुलवामऊ,
वि0क्षे0 बहुआ,
जनपद फतेहपुर।

कोई टिप्पणी नहीं