माटी दिलाती है फर्ज़ की याद
माटी दिलाती है फर्ज़ की याद
माटी दिलाती है फर्ज़ की याद,
विदेशों में लोगों को बसने के बाद।
सुन्दर पिचाई सी. ई. ओ. है गूगल के,
विदेशी होकर भी है देशी मूल के।
भारतीय मूल की कमला हैरिस का है स्थान खास,
उपराष्ट्रपति का टिकट पाकर रच डाला इतिहास।
195 दिन का अंतरिक्ष में रहने का बनाया विश्व कीर्तिमान।
सुनीता विलियम्स ने नासा के माध्यम से बनाई अपनी पहचान।
अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बनी सानिया मिर्जा।
पाकिस्तान में पाया बहू का उन्होंने दर्ज़ा।
मॉरिशस के है राजनीतिज्ञ अनिरूद्ध जगन्नाथ,
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पदों की मिली इन्हे सौगात।
कल्पना चावला ने बढ़ाया देश का मान,
विदा हो गई दुनिया से वो,
कल्पना सेटेलाइट का देकर वरदान।
प्रेमलता विश्वकर्मा(स0अ0)
उच्च प्राथमिक विद्यालय हुलासखेड़ा
मोहनलालगंज, लखनऊ
कोई टिप्पणी नहीं