Breaking News

मोहल्ला - कक्षाएं

मोहल्ला - कक्षाएं 
---------------------------------

मोहल्ला - कक्षा कोविड की विषम परिस्थितियों में जन्मा अभूतपूर्व नवाचार है जो अल्पकाल में ही शासनादेशों में समाहित होकर प्रत्येक शिक्षक के शिक्षण कार्य का अनिवार्य अंग बन गया । सभी  
शिक्षक साथियों के इस सम्बन्ध में रोचक अनुभव हैं । मोहल्ला - कक्षा पर आधारित ये काव्य- चित्र आपकी सेवा में प्रस्तुत है---


हर गली - मोहल्ला ,
अब चर्चा यही चली ,
पाठशाला तो बंद पड़ी है ये,
गुरुओं की टोली कहाँ चली।


फाड़ फाड़ ये आँखें देखें ,
इनकी गाड़ी कहाँ फँसी ?
जनता करे अचम्भा सारी,
रोके , रुकती नहीं हँसी ।


पीपल बरगद की छाँव तले ,
 ये बिछा खटोला बैठ गए , 
भावनाओं की उड़ी पतंगें ,
 ज्ञान की चरखी खूब चली।


कौन पास है, कौन दूर है ,
क्या ऊपर , क्या नीचे ,
अवलोकन तकनीक लगा,
बतला दो  जल्दी से प्यारे ।


छोटा कौन , कौन है लम्बा ,
क्या हल्का , क्या भारी ,
निज अनुभव से सीख लिया
तो बतलाने की करो तैयारी।


गुरु जहाँ है , ज्ञान वहीं है,
शाला से मिलती है सिद्धि,
प्रेरणा से जगती है आशा ,
 जो  सुख में करती वृद्धि ।

✍️
मोहल्ला - कक्षाएं , एआरपी हिन्दी  
 सिम्भावली, हापुड़ ।

कोई टिप्पणी नहीं