Breaking News

शिक्षक दिवस

💐💐शिक्षक दिवस💐💐

गिनना और तोलना इन्हें नहीं आता।
ये शिक्षक हैं, झूठ बोलना इन्हे नहीं आता।
करते है ज्ञान की बातें सदा, अज्ञान रूपी अन्धकार इन्हे नहीं भाता।
कच्ची मिट्टी को आकार देकर बच्चो से निभा रहे, 
कुम्हार जैसा नाता।
5 सितम्बर दिन है शिक्षक का, 
इसीदिन शिक्षक दिवस मनाया जाता।
एक शिक्षक के बिना, छात्र का जीवन अधूरा माना जाता। 
डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस, 
शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता।
प्रेम और सहयोग की प्रतिमूर्ति,
शिक्षक के आगे हर बच्चा शीश झुकाता।

✍️
प्रेमलता विश्वकर्मा 
सहायक अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय हुलास खेड़ा
(कंपोजिट) मोहनलालगंज 
लखनऊ



कोई टिप्पणी नहीं