गौरैया
गौरैया
गौरैया यह करे पुकार,
गौरैया यह करे पुकार,
मुझे बचा हे पालनहार!
मुझे बचा हे पालनहार !
हूं मैं चाहे एक नन्ही सी चिड़िया
हूं मैं चाहे एक नन्ही सी चिड़िया
पर हूं तो इसी प्रकृति की गुड़िया।
पर हूं तो इसी प्रकृति की गुड़िया ।
कोई तो करे मुझसे सरोकार,
कोई तो करे मुझसे सरोकार,
मुझे बचा हे पालनहार!
मुझे बचा हे पालनहार!
कहीं ना हो जाऊं मैं विस्मृति,
बन जाऊं इंटरनेट व किताबों पर स्मृति,
बन जाऊं इंटरनेट व किताबों पर स्मृति। कोई तो सुने मेरी चित्कार,
कोई तो सुने मेरी चित्कार,
मुझे बचा है पालनहार!
मुझे बचा है पालनहार!
समय रहते मुझे बचालो, हे मानव !
समय रहते मुझे बचालो, हे मानव !
कहीं ना बन जाऊं मैं इतिहास।
कहीं ना बन जाऊं मैं इतिहास।
कोई तो सुध ले करे मुझसे प्यार,
कोई तो सुध ले करे मुझसे प्यार,
मुझे बचा हे पालनहार!
मुझे बचा हे पालनहार!
गौरैया यह करे पुकार ,
गौरैया यह करे पुकार ,
मुझे बचा हे पालनहार!
मुझे बचा हे पालनहार !
✍️
सादिया बी
(सहायक अध्यापक )
प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर
हरिहरपुररानी
जनपद श्रावस्ती
Very nice poem..
जवाब देंहटाएंThank you 🙏
हटाएं