मुट्ठी में कर शासन
माँग रहा है
देश हमारा
पुनः एक आजादी
देश हमारा
पुनः एक आजादी
कम्पनियों में
खोया बचपन
छूटे खेल-खिलौने
देखो कैसे
काम हो रहे
निशदिन बड़े घिनौने
खोया बचपन
छूटे खेल-खिलौने
देखो कैसे
काम हो रहे
निशदिन बड़े घिनौने
नारों में
छूती है अम्बर
यूँ आधी आबादी
माँग रहा है
देश हमारा
पुनः एक आजादी
छूती है अम्बर
यूँ आधी आबादी
माँग रहा है
देश हमारा
पुनः एक आजादी
सच के मुँह पर
ताला जड़कर
झूठ लगाए आसन
जल्दी-जल्दी
करे तरक्की
मुट्ठी में कर शासन
ताला जड़कर
झूठ लगाए आसन
जल्दी-जल्दी
करे तरक्की
मुट्ठी में कर शासन
मुखर यहाँ अपराध
मौन है
गाँधी जी की खादी
माँग रहा है
देश हमारा
पुनः एक आजादी
मौन है
गाँधी जी की खादी
माँग रहा है
देश हमारा
पुनः एक आजादी
रचनाकार
योगेन्द्र प्रताप मौर्य,
प्राथमिक विद्यालय मंगरा,
योगेन्द्र प्रताप मौर्य,
प्राथमिक विद्यालय मंगरा,
बरसठी,जौनपुर
कोई टिप्पणी नहीं