Breaking News

बंद कमरे

अंधेरे बंद कमरे
कोने में दुबके से
हैं दिन
जिन्हें नसीब नही
होता
मुँह देखना कभी
रोशनी का,
हर मकान की
खिड़कियां ,दरवाज़े
बंद हैं इस डर से
कि रास्ते का
सूरज
कहीं उनके अंधेरों का
राज़ न जान ले,
छुपाते हैं
एक -दूसरे से
ग़म और खुशी
डरती है आने से
होठों पर हँसी ,
रोशनदान तक में
स्वार्थ का पर्दा
पड़ा है,
अब तो जो
कभी-कभार आ जाया
करती थीं हवायें
आकर लौट जाती हैं,
पता नहीं
कैसे जी लेती हैं साँसें
घुटन भरे बंद कमरों में,
क्यों खो जाती वो
ताकत
जो सामना करती
एक -दूसरे का,
समेटकर बिखरती
रोशनी ,
अपने दिनों का
दामन भरकर
अब जी लेते हम
अपनी साँसें
खुली फिजाओं में
---- निरुपमा मिश्रा "नीरू "

कोई टिप्पणी नहीं