Breaking News

अंतर्दृष्टि

तुमने चाहा क़ि मैं गांधारी बन जाउँ
बाँध लूँ अपनी आँखों पर पट्टियां
मैंने बाँध भी ली
पर कानो से सुना आहटों से पहचाना
अपमान ,छल,घुटन
प्रताड़ना
रिश्तों के भयावह रूप
सभ्य चेहरों के पीछे छिपी असभ्यता
शुद्ध वस्त्रो के पीछे छिपे काले कारनामे
क्या यही सब छिपाने के लिए
तुमने मुझसे ये छल किया
काश मैं अवहेलना कर पाती तुम्हारी
न बांधती आँखों पर पट्टियां
तब ये अंतर्मन का महाभारत तो न होता
अपनी अस्मिता ,सम्मान को पहचान दे पाती
                                              तनु

कोई टिप्पणी नहीं