महात्मा गांधी अमर रहें
महात्मा गांधी अमर रहें
सत्यता का चश्मा पहनें लिए सत्य की लाठी
सत्य मेव जयते का नारा दुर्बल कद काठी
2 अक्टूबर पोरबंदर में जिसनें जन्म लिया
पुतली बाई माँ का नाम था
पिता करम चंद ने मोहन दास नाम दिया
सदाचार करुणा दया यही था उनका मूल मंत्र
सत्य अहिंसा अन्याय पर चला आंदोलन का तंत्र
माता पिता का आदर सेवा यही था उनका धर्म
असहयोग आंदोलन से अग्रेजो की नीव हिलाई
अहिंसक सत्याग्रह अपनाकर देश में डंका बजाई
भारत के थे शान देश आजाद कराने में था नाम
राष्ट्र पिता का नाम मिला वो थे बड़े महान
बुरा ना बोलों बुरा ना देखों बुरा ना सुनों थे सच्चे
गांधी के तीन बंदर थे बिल्कुल सीधे सच्चे
अमर रहेगा सदा उनका नाम
ऐसे गांधी को नमन बारम्बार
✍️
नीलम दुबे
कम्पोजिट विद्यालय रायगंज
खोराबार गोरखपुर
कोई टिप्पणी नहीं