दिया मिट्टी का
दिया मिट्टी का
ll संदेश ll
दीपावली आने वाली है
पर एक बात हमको बतलानी है
ध्यान लगाकर सुनना सब
बातें बड़ी पुरानी है पर
बहुत कुछ सिखा जाती है
यह बहुत सयानी है
दिए मिट्टी के भुल ना जाना
हर घर में मिट्टी का दीपक जलाना
हमारा पुरातन संस्कार यही है
इस संस्कार को भी बचाना
आओ मिल मिट्टी का दीपक जलाएं
दीपों से दीपमाला सजाए
अगर हम जलाएं दिए मिट्टी के
कितने बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा
लाखों लोगों का घर बार चलेगा
दिया मिट्टी का लाए अपना घर द्वार जगमगाए
अपने पुरातन संस्कार को बचाएं
प्रदूषण से देश मुक्त कराए
अपने वातावरण को दूषित होने से बचाए
दीपावली आने वाली है
यह बात याद रखना है
ना कि भूल जानी है
✍️
नीलम दुबे
पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायगंज
खोराबार गोरखपुर
कोई टिप्पणी नहीं