Breaking News

ये कैसी है ऑनलाइन पढ़ाई📚

ये कैसी है ऑनलाइन पढ़ाई📚

बदल रहा है युग नया
बदल गई है जिंदगी
स्कूल की पढ़ाई की जिम्मेदारी
मोबाइल ने ले ली ।
समय बड़ा प्रचंड है
सभी कपाट बंद है ।
मोबाइल बस खुला हुआ
सभी कुछ इसी से जुड़ा हुआ।
देखो ऑनलाइन हो गई पूरी दुनिया ,,,,।
हो रहे इसी पे सब काम ।
बच्चे भी लगा रहे हैं ,,,,अब इसी पर ध्यान ,,....।
सुबह सवेरे हो जा रहे हैं
नहा -खा तैयार,...!
उन पर भी सवार हो गया
ऑनलाइन कक्षा का बुखार !
घर में है एक मोबाइल
पढ़ने वाले हैं दो ,,,,,चार !
मोबाइल की खातिर आपस में
हो जा रही है मारधाड़...!!
क्या करे बेचारा अभिभावक
हो गया ऑनलाइन शिक्षा के आगे बेबस,,,,,,लाचार!
क्योंकि,,,स्कूल की पढ़ाई 
अब मोबाइल ने ले ली,,,!
हाल बुरा है
बच्चे बड़े गुरु जी सब
ले रहे इसी से ज्ञान ।
शिक्षण पद्धति की
अनोखी सी है यह पहचान ।
किताबों के अध्याय भी हो रहे हैं पूरे,,।
काम तो आ रहा है
इस पर बताया हुआ ज्ञान।
पर कभी-कभी बन जा रहा है,,
ये दिक्कतों का सामान ।
कभी नेटवर्क फेल.....तो कभी
आवाज़ बोलते हुए.....
हो जा रही हैं विराम !!
पाठ की पहली पंक्ति से
शुरू हो रही है कक्षा ।
नेटवर्क के गोलमाल में...
पाठ पहुंच जा रहा अंतिम पड़ाव में ।
क्या करें...?
यही ऑनलाइन कक्षा है  ।
बच्चों की ज्ञान परिधि का
हाल ये सच्चा है ।
जोड़ को बना दे रहे घटाना ।
गिनतियों के क्रम में 
पन्द्रह के बाद ......उन्नीस का लिख जाना....।
बच्चे यही क्रम.... सही मान रोज-रोज दोहरा रहे हैं।
ऐसी पढ़ाई से हम उन्हें
कहां दूर कर पा रहे हैं ।
पढ़ाई के नाम पर मोबाइल में
खो रहा है नन्हें फूलों का जीवन।
विकट है परिस्थितियां कैसे बचाएं
इनका आने वाला जीवन ।
ऑनलाइन पढ़ाई बन गई है  सिर...दर्द ।
फिर भी पढ़ाने के लिए सब है विवश..।
अब तो मुश्किल लगता है
इस भ्रमित ज्ञान से उबरना ...।
ज्ञान पूर्ण विकसित हो न पाया
इंटरनेट ने ऐसा जाल बिछाया ।
पढ़ाई से हो रहे हैं दूर.....!मोबाइल के हर तंत्र का..
ज्ञान ले रहे हैं भरपूर....!
मन में पल.... पल
यही विचार उद्वेलित है ..
कैसी है येऑनलाइन पढ़ाई,,,।
जिस पथ पर दौड़ रहे हैं
देश के नौनिहाल,,,,
जिस पथ भविष्य मार्ग ना निश्चित है,,,,,
दिख रही सिर्फ अंधकार भरी खाई.....?
कैसी है यह ऑनलाइन पढ़ाई ।

✍️
दीप्ति राय (दीपांजलि)
सहायक अध्यापक
प्राथमिक विद्यालय रायगंज खोराबार गोरखपुर

कोई टिप्पणी नहीं