Breaking News

सीखो

सीखो

चींटी से चलना सीखो,
नित निरंतर मेहनत करना सीखो।

नदियों से बहना सीखो,
पर्वतों को काटकर मार्ग बनाना सीखो।

पर्वतों से अटल रहना सीखो,
हर स्थिति में दृढ़ निश्चयी होना सीखो।

फूलों से महकना सीखो,
काँटो में भी खिलना सीखो।

सूर्य से तपना सीखो,
खुद तपकर दूसरों को रोशनी देना सीखो।

पेड़ पौधों से झुकना सीखो,
विनम्र भाव हृदय में रखना सीखो।

साधुओं से सादगी सीखो,
उच्च विचार सादा जीवन सीखो।

शिक्षा से विद्वता सीखो,
विषम परिस्थितियों भी मुस्कुराना सीखो।


✍️
रचयिता
हेमलता यादव(स०अ०),
सयुंक्त विद्यालय बेतीसादात,
भिटौरा, फतेहपुर

कोई टिप्पणी नहीं