Breaking News

"बेसिक शिक्षा का शिक्षक"

"बेसिक शिक्षा का शिक्षक"

बेसिक शिक्षा का शिक्षक हूं।
शिक्षा बगिया का रक्षक हूं।
मैं रोज सबेरे जाता हूं,
फाटक पर हाथ लगाता हूं।
पूरी निष्ठा से खोल उसे,
झाड़ू से प्रेम बढ़ाता हूं।
मैं हृदय खोल कर कहता हूं
अज्ञान तिमिर का भक्षक हूं।। बेसिक शिक्षा...
चट टाट बिछाना काम मेरा,
विद्या मंदिर है धाम मेरा।
प्रार्थना उपस्थिति दंत नाक,
अवलोकन करना काम मेरा।
तब घंटी खुद ही मधुर बजा
गृहकार्य का सघन निरीक्षक हूं।।
बेसिक शिक्षा...
झाड़ू तो रोज लगाता हूं,
पर फोटो नहीं खिंचाता हूं।
भोजन में कहीं अशुद्धि न हो,
रसोइयों पर ध्यान लगाता हूं।
अब अध्यापक की गुरुता त्याग
भोजन का कुशल परीक्षक हूं।।
बेसिक शिक्षा...
आलू लौकी फल दूध दाल,
मत पूछो अब शिक्षा का हाल।
गुणवत्ता उत्तम बनी रहे,
और पुष्ट रहे हर नौनिहाल।
शिक्षक हूं मुझे पढ़ाने दो,
मैं विद्याज्ञान अधीक्षक हूं।।
बेसिक शिक्षा...
जनगणना सर्वे जब आता,
शिक्षक चुनाव में भी जाता।
कक्षा में कब पढ़ाउंगा
ये मेरी समझ नहीं आता।।
एक ही सूचना बार बार
मैं लिपिक निरीह इतीक्षक हूं।।
बेसिक शिक्षा...
फैला है कोरोना डगर डगर,
शिक्षक खोले स्कूल मगर।
आधारशिला से शिक्षण कर,
वो भी सब हो इंटरनेट पर।
प्रेरणा मीट गूगल अलांग,
दीक्षा कुछ और प्रतीक्षक हूं।।
बेसिक शिक्षा...

✍️
शेषमणि शर्मा"इलाहाबादी"
प्रा०वि०-बहेरा,वि०खं०-महोली
जनपद-सीतापुर, उत्तरप्रदेश।
मोब-9415676623

1 टिप्पणी: