शिक्षक समाज का सजग प्रहरी
शिक्षक समाज का सजग प्रहरी
*************************
शिक्षक समाज का सजग प्रहरी
शिक्षा की अलख जगाये...
सदा ही वन्दित रहा जगत में
जग शिल्पकार कहलाये !
ज्ञान का दीप प्रदीप्त करे,
अज्ञान का तम मिट जाये !!
जो विकसित राष्ट्र का साधक है,
समृद्धि हर्ष का वाहक है,
नित नए -नए आयामों से
विद्या की ज्योति जलाये !
ज्ञान का दीप प्रदीप्त करे,
अज्ञान का तम मिट जाये !!
अडिग रहे कर्तव्य मार्ग पर,
तनिक न हम घबराये......
सत्कर्म, सत्य, मानवता की
जो सदा ही राह दिखाए !
ज्ञान का दीप प्रदीप्त करे,
अज्ञान का तम मिट जाये !!
गुरु ज्ञान जो मिले विलक्षण,
सुखमय हो जीवन का हर क्षण,
कितनी भी मुश्किल आये...
कंटक भी सुमन सुहाए... !
ज्ञान का दीप प्रदीप्त करे,
अज्ञान का तम मिट जाये!!
विश्व गुरु था देश हमारा,
यह इतिहास, पुनः दोहराएं,
शिक्षा और शिक्षक की छवि को
आओ चन्दन सा महकाएं !
ज्ञान का दीप प्रदीप्त करे,
अज्ञान का तम मिट जाये !!
✍️
नीरजा बसंती (स. अ. )
प्रा. वि. -गहना
ब्लॉक -खजनी
जनपद -गोरखपुर
कोई टिप्पणी नहीं