दिल से दुआ देना !!
जुदा होता ज़माने में सभी के ज्ञान का स्तर।
न होना चाहिए कमतर किसी के मान का स्तर।
रहे हैं लोग शामिल सब हमेशा लेने देने में,
रहे कोशिश कि ज़्यादा हो हमेशा दान का स्तर।
गिरा सौ बार है लेकिन खड़ा हर बार होता है,
भला कुछ सीख लीजै देख कर जापान का स्तर।
करेंगे काम जो भी हम सदा कोशिश यही होगी,
सदा ऊँचा करें अपने वतन की शान का स्तर।
मुझे दिल से दुआ देना बढ़ाना हौसला मेरा,
भले है शाइरी में कम अभी नादान का स्तर।
ग़ज़लकार- निर्दोष कान्तेय
कोई टिप्पणी नहीं