Breaking News

नवाचार

चाह नही होगी तो राह कैसे बनेगी
राह नही बनेगी तो मंजिल कैसे मिलेगी
अपना अस्तित्व बनाये रखना है तो
कुछ अलग हटकर काम करो
आओ शिक्षक साथी अपने अन्दर चाह भरो
कुछ सोचो कुछ बदलाव करो
जीवन मे त्याग करो
शिक्षा क्षेत्र मे प्रगति के लिए
सब मिलकर नवाचार करो
सरल विधा है नवाचार
इसको लागू करने से
बन जाती है शिक्षा सरल
तो फिर क्यूँ बैठे हो उदास
आओ मिलकर करो नवाचार
विचारो का आदान प्रदान करो
सब शिक्षक साथी मिलकर नवाचार करो
एक एक मिलकर होते अनेक
होता है दृढ़ विश्वास
बनता है जीवन कामयाब
कामयाबी के पथ पर
आओ सब साथ चलो
मिलकर नवाचार करो
धूम मचा दो बेसिक शिक्षा में
जन जन तक फैला दो बात
अब हम नही पीछे हटने वाले
मन मे यह ठान लो बात
हमने भी कुछ कुछ करने की ठानी है
बेसिक शिक्षा आगे बढ़ानी है
जाग गये है सबको जगाएँगे
सरकारी स्कूल मे क्रान्ति लाएँगे
कान्वेंट से अच्छा बनाएँगे
रात दिन हम काम करेंगे
कभी नही आराम करेंगे
हम सब का अब यह नारा है
बेसिक शिक्षा आगे बढ़े
बच्चे हमारे विकास करे
अपने देश को आगे बढ़ाना है
नित नई खोजें करना है
सब एक जुट होकर काम करो
आओ सब नवाचार करो

रचनाकार
सारिका तिवारी, प्र0अ0,
उ0प्रा0वि0 फुलवामऊ,
वि0क्षे0 बहुआ,
जनपद फतेहपुर

कोई टिप्पणी नहीं