Breaking News

मेरे पापा

मेरे पापा सबसे अच्छे....
सबसे प्यारे..सबसे सच्चे...

जब भी....जो भी...माँगूँ मैं....
झट से मुझको लाकर देते....
मेरे मन की बातों को.....
बिन कहे ही पढ़ लेते....

मेरे पापा सबसे अच्छे....
सबसे प्यारे..सबसे सच्चे...

बाहों के झूले में झुलाते......
थाम के ऊँगली मुझको चलाते....
सम्भल के चलना मुझे सिखाते....
गिरने मुझको कभी न देते...

मेरे पापा सबसे अच्छे....
सबसे प्यारे..सबसे सच्चे...

मैं उनकी आँखों का तारा....
वो मेरे दिल में है रहते....
मेरी ख़ुशियों का सबसे ज्यादा....
वो सदा ही ध्यान हैं रखते....

मेरे पापा सबसे अच्छे....
सबसे प्यारे..सबसे सच्चे.....
---------------------------------
ईश्वर तेरा बहुत शुक्रिया....
जो इतने अच्छे पिता दिए....
बस इतनी सी हो सके तो....
कृपा ज़रा मुझ पर कीजे....

मेरे पापा के जीवन में.....
खुशियां अनन्त दे दीजे....
हर मुश्किल को उनके ज़ीवन से....
दूर सदा को कर दीजे....

हर मुश्किल को उनके ज़ीवन से....
दूर सदा को कर दीजे....

ग़र जनम लूँ अगला मैं....
फ़िर से यही पिता मिलें....
अपने इस पवित्र रिश्ते को....
तेरा सदा आशीष मिले....

अपने इस पवित्र रिश्ते को....
तेरा सदा आशीष मिले....

रचयिता
अनुराधा प्लावत
स0अ0, उ०प्रा०वि०झरौठा,
बल्देव
मथुरा उ०प्र०

कोई टिप्पणी नहीं