पर्यावरण सन्देश
पर्यावरण दिवस है प्यारे ,
काम करें सब न्यारे -न्यारे।
हरा रंग मुझको है भाता,
हरियाली से मेरा नाता ।
हरी धरा कर दें मिल सारे,
काम करें सब न्यारे-न्यारे।
इक संकल्प दिलाने आया,
धरती को मैं बचाने आया ।
नन्हा पौधा सब लो हाथ ,
रोपित करो सभी एक साथ।
प्यारे बच्चों आओ सारे ,
काम करो...........
धरती की चूनर है नीली,
साड़ी हो गई मैली-कुचैली।
हरा करो माँ का परिधान ,
बच सकती तब सबकी जान।
घर-घर वॄक्ष लगायें सारे,काम करे......
ईश्वर का अनुपम वरदान,
मेरा हरा रंग लो जान ।
पौधों से धरती को ढक दो ,
हरे रंग से उसको रंग दो ।
दूर प्रदूषण कर दो सारे,काम करो......
जल ही जीवन का आधार
जल के बिना नही है पार।
जल की बूँद न हो बेकार ,
चातक जल के बिन बेजार।
संरक्षण जल का करो सारे,कामकरो...
पॉलीथिन न घर पर लाओ,
कपड़े का थैला अपनाओ ।
तब होगा सब का कल्याण,
हम सब के बच सकते प्राण।
पर्यावरण दिवस है प्यारे,काम करो....
काम करें सब न्यारे -न्यारे।
हरा रंग मुझको है भाता,
हरियाली से मेरा नाता ।
हरी धरा कर दें मिल सारे,
काम करें सब न्यारे-न्यारे।
इक संकल्प दिलाने आया,
धरती को मैं बचाने आया ।
नन्हा पौधा सब लो हाथ ,
रोपित करो सभी एक साथ।
प्यारे बच्चों आओ सारे ,
काम करो...........
धरती की चूनर है नीली,
साड़ी हो गई मैली-कुचैली।
हरा करो माँ का परिधान ,
बच सकती तब सबकी जान।
घर-घर वॄक्ष लगायें सारे,काम करे......
ईश्वर का अनुपम वरदान,
मेरा हरा रंग लो जान ।
पौधों से धरती को ढक दो ,
हरे रंग से उसको रंग दो ।
दूर प्रदूषण कर दो सारे,काम करो......
जल ही जीवन का आधार
जल के बिना नही है पार।
जल की बूँद न हो बेकार ,
चातक जल के बिन बेजार।
संरक्षण जल का करो सारे,कामकरो...
पॉलीथिन न घर पर लाओ,
कपड़े का थैला अपनाओ ।
तब होगा सब का कल्याण,
हम सब के बच सकते प्राण।
पर्यावरण दिवस है प्यारे,काम करो....
कोई टिप्पणी नहीं