Breaking News

विद्यालय जरूर जाएँगे

विद्यालय जरूर जाएँगे
आंधी आए तूफान आए
हम रोके न रुक पाएँगे
विद्यालय जरूर जाएँगे
शिक्षा से बनता भविष्य है
न इससे जी चुराएँगे
विद्यालय जरुर जाएँगे
आंधी आए तूफान आए
हम रोके न रुक पाएँगे
विद्यालय जरूर जाएँगे
बदलाव की इस धारा में
हम अपना नाम लिखाएँगे
विद्यालय जरूर जाएँगे
आंधी आए तूफान आए
हम रोके न रुक पाएँगे
विद्यालय जरूर जाएँगे
विकसित भारत की नींव के
हम भी साथी बन जाएँगे
विद्यालय जरूर जाएँगे
आंधी आए तूफान आए
हम रोके ना रुक पाएँगे
विद्यालय जरूर जाएँगे
बालियाँ गेहूँ की हों तैयार
या फिर हो जाएँ
मटर की फलियाँ पूरी
इन के मूल्यों पर
अब हम विद्यालय
बंक नहीं मार पाएँगे
विद्यालय जरूर जाएँगे
आंधी आए तूफान आए
हम रोके ना रुक पाएँगे
विद्यालय जरूर जाएँगे
प्राण देकर रक्षा करते
सरहद की सीमाओं की
उनके बलिदान को हम
गौरवान्वित जरुर करवाएँगे
विद्यालय जरूर जाएँगे
आंधी आए तूफान आए
हम रोके ना रुक पाएँगे
विद्यालय जरूर जाएँगे ।।
अपने समर्पण की अमिट छाप
दुनिया को दिखलाएँगे
विद्यालय जरूर जाएँगे
आंधी आए तूफान आए
हम रोके ना रुक पाएँगे
विद्यालय जरूर जाएँगे  ।।

जय हिंद, जय भारत, जय शिक्षक

रचनाकार
प्रमोद कुमार, सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय धावनी हसनपुर,
वि0क्षे0-बिलासपुर,
जनपद-रामपुर।

कोई टिप्पणी नहीं