हम शिक्षा कैसे पाएंगे ?
हम शिक्षा कैसे पाएंगे ?
शिक्षा का अधिकार न छीनों
हम बच्चों का तो ध्यान धरो
कैसे पहुँचेंगे हम विद्यालय?
थोड़ा इसका भी ज्ञान करो।।
पैरों में नहीं होती चप्पल
सर्दी गर्मी कैसे सह पाएँगे
विद्यालय की दूरी होगी ज्यादा
हम पढ़ने कैसे जाएँगे।।
लगे जो ताले विद्यालयो मे
हमारी किस्मत भी बन्द हो जाएगी
हमारे सुनहरे सपनों की वो
तस्वीर धुँधली पड़ जाएगी।।
क्या होगा भविष्य हमारा
हम कैसे निपुण बन पायेंगे
जब शिक्षा के पंख हमारे
बेरहमी से कुचल दिए जायेंगे।।
अम्मा बाबा खेतों मे जाते
फिर हम कैसे पढ़ पाएँगें?
विद्यालयों में लगे जो ताले
हम बच्चे शिक्षा कैसे पाएँगे?
✍️
मृदुला वर्मा
कानपुर देहात
कोई टिप्पणी नहीं