Breaking News

नमन

नमन

हम सभी रचनाकार जब भी कहीं कोई भी घटना होती है तो अपने आंखों के मन से एक कल्पना करते हुए उस घटना को कविता का रूप या कहानी का रूप दे देते हैं।

मगर 12 जून को जो प्लेन क्रैश हुआ उस पर कुछ लिखने का मन नहीं हो रहा मन बहुत दुखी है. द्रवित है. विचलित सा है तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ लंदन बसने जा रही डॉक्टर पति पत्नी काल के गाल में समा जाने को  किसका रूप दें किस बहर में लिखें?
ब्याह के कुछ महीने बाद अपने पति के पास जा रही दुल्हन की झुलसी काया कैसे गजल बनाकर लिखे?--------------
टेक ऑफ होने से पूर्व का वीडियो सोशल मीडिया पर" गुड बाय इंडिया"" के साथ अपलोड करने वाले युवक पर कौन सा कविता बनेगा?---------
जहां विमान गिरा वहां लंच करने बैठे 40 50 डॉक्टर वह भी नही बचें वहां पर भी डॉक्टरों की मरने की सूचना है।--------
 किस रस में कोई कविता या कहानी का रूप देगा इस त्रासदी को व्यक्त करेगा।
हालांकि बहुत रचनाकारों कहानीकारों ने अपने-अपने अंदाज में पूरे हादसे को लिपिबद्ध कर लिखा है जब पूरी संवेदना ही विमान के मलबे में झुलसी लाशों की असली शक्ल ना पहचान पाने से विचलित हो तो कुछ देर के लिए मन शांत करके बैठना ही उचित है।---------
 सारा देश दुख से ग्रसित है बस आंखें सारा दृश्य देख रही है मगर लब्ज अपनी संवेदना के लिए नहीं खुल पा रहे हैं अब ब्रिटेन का एक व्यक्ति जो 11 ए सीट पर था सकुशल बच गया ।
ट्रैफिक में फंसकर 10 मिनट देर से पहुंचने के कारण विवान में सवार ना हो सकी एक महिला ईश्वर की इच्छा जान चमत्कार मान अभी भी सदमे में है ।------+
पर जिन्हें ना बचाया जा सका या जो नियति बस काल के गाल में समा गए सभी को अश्रुपूर्ण नमन🙏🙏🙏 और विनम्र श्रद्धांजलि💐💐💐

✍️
नीलम दुबे नीलू
कंपोजिट विद्यालय रायगंज क्षेत्र खोराबार,
गोरखपुर

कोई टिप्पणी नहीं