शिक्षक महान होता है...
शिक्षक
शिक्षक महान होता है
मानव ऊर्जा का अम्बार है
उस ऊर्जा को,सही दिशा दिखला दे
वहीं गुरु का ज्ञान है
हर शिक्षक महान है...
शिक्षक के मतलब सिख़लाना
सबके बस का यह काम नहीं
हर मिट्टी को सांचे में ढाले
जाति-धर्म का नाम नहीं
चाणक्य की चतुरता हो या
राधा कृष्णन का सम्मान हो
सावित्री फुले,विवेकानन्द,टैगोर या कलाम हो
बंजर धरती में बीज,संस्कारो के बोता है
शिक्षक महान होता है..
शिक्षक के है रूप कई
हर रिश्ता कुछ न कुछ सिखलाता है
जो यह गुरु मंत्र है जाने
प्रगति पथ पर बढ़ जाता है
देने से है बढ़ता
कभी नष्ट ना होता
ऐसा विद्या ज्ञान है
हर शिक्षक महान है...
✍️
नुतन शाही, (स०अ०)
प्राथमिक विद्यालय
जंगल बेलवार,खोराबार
गोरखपुर
कोई टिप्पणी नहीं