Breaking News

बेटी वरदान है

बेटी वरदान है।

बेटी वरदान है...बेटी वरदान है..
बेटी सरस्वती का संज्ञान है
बेटी लक्ष्मी का अवधान है
बेटी दुर्गा का विधान है
बेटी वरदान है...बेटी वरदान है...

बेटी मायके का अज़ान है
बेटी ससुराल का सम्मान है
बेटी रसोई का विज्ञान है
बेटी वरदान है...बेटी वरदान है..

बेटी बहन के रूप में क़रताल है
बेटी माँ स्वरूप में ढाल है
बेटी वरदान है...बेटी वरदान है...

हर बेटी से गुज़ारिश है कि 
मायके में अच्छी बेटी बनके दिखाना
ससुराल में अच्छी बहु के फर्ज निभाना

बेटी! मानव योनि में जन्म लिया है
तो अपना अस्तित्व बनाना
अच्छी बेटी वरदान है 
अच्छी बेटी हर घर की जान है
बेटी वरदान है...बेटी वरदान है..

✍️
 नुतन शाही,स० अ०
 प्राo वि० बेलवार,खोराबार
    गोरखपुर

1 टिप्पणी: