दीक्षा एप्प
दीक्षा एप्प
दीक्षा एप, दीक्षा एप, दीक्षा एप,
पढ़ने में ना रहने दे कोई गैप |
सीखने का बनाया इसमें एक मैप,
प्रशिक्षणों को भी दी नई शेप |
ई- बुक, e-content का भंडार,
सीखने का मन करे बार-बार |
सीखने का जुड़ा रहता तार,
आता जो दीक्षा एप के द्वारा |
खूब है यहां स्टडी मैटेरियल,
सीखते सब रियल- रियल |
यह है "डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर,
फॉर नॉलेज शेयरिंग" फाईनियल |
दीक्षा एप जब साथ होता है,
मन करो तब प्रवेश होता है |
सीखना-सिखाना सुगम होता है |
आने-जाने का बन्धन न होता है |
शिक्षकों का भी प्रशिक्षण होताहै,
अभिभावक भी जुड़ ज्ञान पाता है
प्रशिक्षण सर्टिफिकेट देख कर,
शिक्षक मन ही मन हर्षाता है |
✍️
प्रतिभा भारद्वाज
पू०मा०वि०वीरपुर छबीलगढ़ी
जवां, अलीगढ़
कोई टिप्पणी नहीं