मुबारक हो दिवाली का त्योहार
मुबारक हो दिवाली का त्योहार
.....................................
नहीं चाहिए रंग बिरंगे मुझको रंग,
बस चाह रही हूं तेरा संग
सभी को दे रहे जो शुभकामना, उसका कितना सुंदर है ढंग
नहीं चाहिए मुझको धन और दौलत, बस चाह रही हूं तेरा प्यार
किन शब्दों से करूँ शुक्रिया, औ कैसे प्रकट करूँ आभार
घर आँगन में अमृत बरसे, औ जियो बरस हजार
अधरो पे रहे मुस्कान सदा, तुम पाओ प्यार अपार
खिल उठे चमन तुम्हारा, औ खिल जाये जीवन की बगिया
प्रभु दे दो इनको सबकुछ, न रह जायें कोई कमियाँ
घर में तेरे लक्ष्मी आयें, तभी सफल होगा दीवाली का त्योहार
जीवन की हर सौगात मिले तुमको
अर्पण तुमको मेरा ये उपहार
गणेश लक्ष्मी का पूजन करके, खुशियों के दीप जलाओ
मिट जाय धरा से अँधियारा, प्रभु से ऐसी दुआ लगाओ
✍️
अम्बे सचान
प्राथमिक विद्यालय रायपुर अमौली
फतेहपुर
कोई टिप्पणी नहीं