ई-पाठशाला
मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला
मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला,
बच्चों की शिक्षा का है, माध्यम निराला।
प्रथम चरण
मोबाइल और व्हाटस्अप का था बोलबाला,
कोरोना काल में बच्चो तक पहुँचने का,
शिक्षक ने था हल निकाला।
विषयों पर आधारित वीडियों बनाकर,
बच्चों को विषम परिस्थिति में था सम्भाला।
द्वितीय चरण
वर्कशीट, दीक्षा और रीड अलाँग ने,
धमाल मचा डाला।
खेल-खेल में सीखें बच्चें, पुस्तकें और,
वर्कशीट का मिश्रण था आला।
तृतीय चरण
शिक्षक और अभिभावकों की बुनी गई माला।
दो अभिभावक आये प्रतिदिन, शिक्षक है समझाने बाला।
दो बच्चों से सम्पर्क साधकर,
शिक्षण सम्बन्धी समस्या का गया हल निकाला।
चतुर्थ चरण
प्रेरणा साथी का उपाय गया है निकाला,
रजिस्ट्रेशन करके उनका, उनमे शिक्षा रूपी बीज डाला।
शिक्षादान-महादान समझाकर उनको,
घर को शिक्षा का मन्दिर बना डाला।
गर्व होता है, इन बच्चों पर,
जिन्हे पढ़ाया था कल हमने।
प्रेरणा साथी बन उन्होंने,
हमारे सपने को सच कर डाला।
✍️
प्रेमलता विश्वकर्मा(AT)
पूर्व माध्यमिक विद्यालय हुलासखेड़ा
मोहनलालगंज लखनऊ
ye आदेश का ग्रुप है या कविताओं का
जवाब देंहटाएं