Breaking News

सभी के लिए शिक्षा

सभी के लिए शिक्षा

सर्व शिक्षा के ध्येय 
सार्थक तब हो पाएंगे,
जब देश के सारे बच्चे 
साक्षर हो दिखलाएंगे।
इनकी प्रतिभा निखर गई,
यदि साहस कर दिखलाएंगे।
अध्यापक है युग निर्माता,
राष्ट्र संवार दिखाएंगे।
मां की ममता साथ रहेगी,
पिता रहेगें संरक्षक ।
इससे देश की शान बढ़ेगी,
यदि बच्चा-बच्चा हो साक्षर।
सभी के लिए शिक्षा योजना,
स्वर्णिम रूप दिखाएगा।
अध्यापक दीपक बन उसका,
बालक ज्योति जलाएगा।
निरक्षर कोई रह न जाए,
इस योजना की यही पुकार ।
संपूर्ण राष्ट्र उजियारा हो,
सर्व शिक्षा इसका सरताज।

✍️
मधु पाण्डेय (सहायक अध्यापक)
पूर्व माध्यमिक विद्यालय संझाईं
चरगावां,गोरखपुर

कोई टिप्पणी नहीं