ई-पाठशाला-5
ई-पाठशाला-5
स्कूल से निकल कर फिर से।
अब बच्चों के मोहल्ले में जाना हैं।
विद्यालय प्रबन्ध समिति से सहयोग लेकर
मोहल्ला कक्षा का संचालन
कोविड के मानक का पालन करके।
शिक्षा का अलख जगाना है।
भूल गये जो उनको फिर से।
उनको याद दिलाना है।
प्रेरणा लक्ष्य ऐप उनके मोबाइल में
इन्स्टाल करके इसके बारे बतलाना हैं।
प्रेरणा साथी चयन करके,
मिशन प्रेरणा के स्तम्भ को।
अच्छी तरह से समझाना है।
दीक्षा एवं रीड एलांग ऐप के
महत्व को भी समझाना है।
दूरदर्शन उत्तर प्रदेश के बारे मे भी
उन्हें देखने के लिए उकसाना हैं।
प्रत्येक शनिवार के क्विज के
बारे में भी अच्छी तरह से समझाना है।
इस तरह से मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत
विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाना है।
✍️
मो0जियाउल हक
प्र0अ0 कंपोजिट विद्यालय सजीवन
क्षेत्र-बांसगांव, गोरखपुर
(ARP हिन्दी, खोराबार)
(गोरखपुर)
कोई टिप्पणी नहीं