वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन
माना वैक्सीनेशन
हो गया है तुम्हारा,
यूं ना निकला करो
इतने बेपरवाह हो कर।
अभी तो सिर्फ क्लाइमेक्स है
तीसरी,चौथी लहर अभी बाकी हैं।
जब निकलो अपने घर से,
मास्क लगा लिया करो।
क्योंकि सिर्फ तुमको ही,
लगा है कोरोना का टीका।
अभी तो इस शहर में,
ना जाने कितनों के टीके
लगना अभी बाकी है।
हो सके तुमको
लग गये है टीके।
अभी तो तुम्हारे ही
घर के कितने
लोग अभी बाकी हैं।
✍️
मो०जियाउल हक
ARP हिन्दी
ब्लॉक-खोराबार
जनपद-गोरखपुर
कोई टिप्पणी नहीं