करके कर से दिखलायें
करके कर से दिखलायें
करके कर से दिखलायें,
भीतर नव गुंजित गान रहे ।
स्वदेश के स्वप्नों को पूर्ण करें ।
राष्ट्रगौरव का अभिमान रहे ॥
एकमात्र इस पुण्य भूमि पर ।
सबको है स्वाधीनता यहाँ पर ।
जन गण मन से यह गणतंत्र ।
कभी न होने देंगे अब परतंत्र ॥
अमर शहीदों की जीवनगाथा ।
सब लोगों तक हम पहुंचायेंगे ।
पवित्र भूमि भारत माता को ।
पुनः शीर्ष पर हम ले जायेंगे ॥
विश्वास करें अपनी मिट्टी पर,
जहाँ हम सबको जन्म मिला ।
इसकी शान नहीं मिटने देंगे ,
रोटी, कपड़ा व मकान दिया ॥
काश्मीर से लेकर कन्याकुमारी ,
गंगा, यमुना, कृष्णा व कावेरी ।
द्वारिका से लेकर जगन्नाथपुरी ,
पूर्वोत्तर की छवि लगती न्यारी ॥
प्राणों से प्यारा अपना वतन,
इस पर बलि हो जायें हम ।
अरुणोदय की पुण्य धरा पर,
सर्वदा स्वयं शीश झुकायें हम ॥
जय हिन्द...... जय भारत ।
✍️
रवीन्द्र शर्मा
ग्राम- बेलवां - बुजुर्ग, पो० - जद्दू पिपरा
जनपद - महराजगंज, उ०प्र०
कोई टिप्पणी नहीं