Breaking News

हिंदी है हम

हिंदी है हम


जन-जन की भाषा की
शान है हिंदी
हम भारतवासियों की
पहचान है हिंदी
हर दिल की मृदु सी
मुस्कान है हिंदी ।
हमारे गौरव सम्मान का
अभिमान है हिंदी ।
पर आधुनिकता के गर्त में
खो गई है हिंदी ।
अभिज्ञान से परे सभी के
हो गई है हिंदी।
भावपूर्ण शब्द अब ,,, कहां 
हिंदी के आते हैं ।
हर रोज बच्चों से हम
अंग्रेजी के शब्द दुहरवाते हैं ।
आजकल भाई ब्रो बने 
बहन सिस बन जाती है ।
मां बनी मॉम ,,,,!पिता,,,                पाप्स बन जाते हैं ।
चंदामामा मून और तारे            स्टार कहलाते है ।
प्यार झलकता था शब्दों से
अब अंग्रेजी के हो गए ।
अंग्रेजी से कर रहे पहचान
हिंदी से हो गए अज्ञान ।
अचंभित हैं हम 
क्यों हिंदी होने से शर्माएं ।
अंग्रेजी बोलने की खातिर।      पूरी जान लगाएं ।
अंग्रेजी में बच्चे बूढ़े
सभी करते परिचर्चा ।
अंग्रेजी ने सबके मन पर
कर लिया है कब्जा ।
माना अंग्रेजी बन गई 
आज बड़ी प्रतिस्पर्धा ।
हिंदी होने का आज भी
देश को है अभिमान ।
इस पहचान को जीवंत करके
रखना है इसका सम्मान । 
तत्सम तद्भव खड़ी भोजपुरी  सबके भाव बतलाती है ।
प्रेम भाव से सब हृदयों में
बसना सिखलाती है ।
अंग्रेजी के "तुम "को छोड़ो
अपनाओ सम्मान भरा सा," आप"
हर शब्द में झलकता आदर 
हिंदी सभ्य सुसंस्कृत बोली की पहचान ,,, ।
आखिर क्यों हम अंग्रेजी अपनाएं
जब हम हिंदी हैं।
तो,,,,,
हिंदी दिवस मनाने से पहले
इसको सब अपनाएं
मातृभाषा है यही हमारी
इस पर गर्व कर जाए।
सारे जहां से अच्छा
यह हिंदुस्तान हमारा है 
मिलकर यही गाए
हम हिंदी है,, हम हिंदी हैं,,
हिंदुस्तान हमारा है ।
हिंदी है हम,,,, यह सौभाग्य हमारा है .....,।

✍️
दीप्ति राय ( दीपांजलि)
सहायक अध्यापक 
प्राथमिक विद्यालय रायगंज खोराबार गोरखपुर


कोई टिप्पणी नहीं