मन की अभिलाषा
जीवन का पथ बने सुगम,
पल हर पल यूँ बढ़ते जायें ।
पल हर पल यूँ बढ़ते जायें ।
राह चलें पथ पर पग-पग पर
नित नई सोच ले बढ़ते जाएं ।
नित नई सोच ले बढ़ते जाएं ।
अपने कर्त्तव्यों की सीमा को,
लांघकर कुछ कर दिखलाएँ।
बनें प्रेरणा उनकी हरदम,
जो छूटे और टूटे कहलाएं।
जीवन का पथ :::::::
अपनी सुप्त आत्मा को निखारें,
और निज जीवन बहुमूल्य बनाएँ ।
ये तन मन धन क्या कर पाया,
सोचो जरा हम व्यर्थ क्यूँ गवाएँ।
जीवन का पथ: :::::::::::::
और निज जीवन बहुमूल्य बनाएँ ।
ये तन मन धन क्या कर पाया,
सोचो जरा हम व्यर्थ क्यूँ गवाएँ।
जीवन का पथ: :::::::::::::
बनें सहारा तिनके भर का ,
उन्नति कर सर ऊँचा पाएँ।
कमी न हो अपने प्रयासों में,
छूटे कमजोरों को राह दिखाएँ ।
जीवन का पथ: :::::::::
उन्नति कर सर ऊँचा पाएँ।
कमी न हो अपने प्रयासों में,
छूटे कमजोरों को राह दिखाएँ ।
जीवन का पथ: :::::::::
विज्ञान सिखाती क्रिया प्रतिक्रिया
अटल सत्य हम क्यूँ न अपनाएँ।
बालक, शिशु, आश्रित, बुजुर्गों पर,
सत्कर्मों को करते जाएँ।
जीवन का पथ: ::::::::
अटल सत्य हम क्यूँ न अपनाएँ।
बालक, शिशु, आश्रित, बुजुर्गों पर,
सत्कर्मों को करते जाएँ।
जीवन का पथ: ::::::::
दुख आए जाए सुख देकर,
क्यों हम दोषी भाग्य को बतलाएँ।
पायेंगे कल जो आज बोऐंगे,
नियम प्रकृति का क्यों झुठलायें।
जीवन का पथ: :::::::::::
क्यों हम दोषी भाग्य को बतलाएँ।
पायेंगे कल जो आज बोऐंगे,
नियम प्रकृति का क्यों झुठलायें।
जीवन का पथ: :::::::::::
खुद का संरक्षण व संतति,
इज्जत,शौहरत,दौलत भी बढ़ाएँ।
जीवन का बहुमूल्य मूल्य हैं,
व्यर्थ एक पल क्यूँ हम गवाएँ।
जीवन का पथ: :::::::::::::::
इज्जत,शौहरत,दौलत भी बढ़ाएँ।
जीवन का बहुमूल्य मूल्य हैं,
व्यर्थ एक पल क्यूँ हम गवाएँ।
जीवन का पथ: :::::::::::::::
हर जीवन अनमोल कीमती,
स्वीकारें सबको अपनाएँ ।
संस्कार और नैतिकता को,
अपनाकर आगे बढ़ जाएँ।
जीवन का पथ: :::::::::
स्वीकारें सबको अपनाएँ ।
संस्कार और नैतिकता को,
अपनाकर आगे बढ़ जाएँ।
जीवन का पथ: :::::::::
रखें ध्यान अपने दायित्वों का,
जीवन को अनमोल बनाएँ।
पायेंगे प्रयासों से सफलता,
कोशिश प्रतिपल करते जाएँ ।
जीवन का पथ: :::::::::::
जीवन को अनमोल बनाएँ।
पायेंगे प्रयासों से सफलता,
कोशिश प्रतिपल करते जाएँ ।
जीवन का पथ: :::::::::::
रचनाकार
श्रीमती नैमिष शर्मा
सहायक अध्यापक
पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेहरा
वि०ख० मथुरा
जिला- मथुरा
श्रीमती नैमिष शर्मा
सहायक अध्यापक
पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेहरा
वि०ख० मथुरा
जिला- मथुरा
कोई टिप्पणी नहीं