Breaking News

आओ बच्चों प्यारे बच्चों

आओ बच्चों प्यारे बच्चों ।
अपने सपनों संग ।।
नव भारत निर्माण में ।
मिलकर भरते रंग ।।

सर्व शिक्षा अभियान उमंग।
गाँव गाँव और
गली गली है उठी तरंग ।।

आओ बच्चों प्यारे बच्चों ।
अपने सपनो संग।।
नव भारत निर्माण ।
में मिलकर भरते रंग ।।

घर घर हो
शिक्षा का उजियारा ।
दूर हो अज्ञान का भुजंग।।

आओ बच्चों प्यारे बच्चों
अपने सपनो संग ।।
नव भारत निर्माण
में मिलकर भरते रंग।।

गरीबी एक अभिशाप है ।
शिक्षा मात्र एक ईलाज है ।
शिक्षा पथ पर चलने का ।
अब बज चुका साज है ।।

आओ बच्चों प्यारे बच्चों
अपने सपनो संग
नव भारत निर्माण में
मिलकर भरते रंग ।।

जय हिंद, जय भारत, जय शिक्षक

रचनाकार
प्रमोद कुमार, सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय धावनी हसनपुर,
वि0क्षे0-बिलासपुर,
जनपद-रामपुर।

कोई टिप्पणी नहीं