नन्हें मुन्ने प्यारे प्यारे
नन्हें मुन्ने प्यारे प्यारे ।
बच्चे मेरे स्कूल के सारे ।।
बच्चे मेरे स्कूल के सारे ।।
रोज़ लगन से पढ़ने आते ।
कभी न कोई बहाना बनाते ।।
कहते पहाड़ा, गिनती गाते ।
ABCD की रट हैं लगाते ।।
कभी न कोई बहाना बनाते ।।
कहते पहाड़ा, गिनती गाते ।
ABCD की रट हैं लगाते ।।
नन्हें मुन्ने प्यारे प्यारे ।
बच्चे मेरे स्कूल के सारे ।।
बच्चे मेरे स्कूल के सारे ।।
धर्म जात का भेद न करते ।
मिलजुल कर सब भोजन करते ।।
अ, आ, इ का कलरव करते ।
पढ़ने से कभी न पीछे हटते ।।
मिलजुल कर सब भोजन करते ।।
अ, आ, इ का कलरव करते ।
पढ़ने से कभी न पीछे हटते ।।
नन्हें मुन्ने प्यारे प्यारे ।
बच्चे मेरे स्कूल के सारे ।।
बच्चे मेरे स्कूल के सारे ।।
आपस में हैं प्रेम से रहते ।
प्रेम से रहते, कभी न लड़ते ।।
संस्कारों का ज्ञान है लेते ।
भारत माँ का जयकारा भरते ।।
प्रेम से रहते, कभी न लड़ते ।।
संस्कारों का ज्ञान है लेते ।
भारत माँ का जयकारा भरते ।।
नन्हें मुन्ने प्यारे प्यारे।
बच्चे मेरे स्कूल के सारे ।।
बच्चे मेरे स्कूल के सारे ।।
है मेरा इनसे रिश्ता प्यारा ।
रिश्ता प्यारा जग से न्यारा ।।
भविष्य हो उज्ज्वल बच्चों तुम्हारा ।
है यह आशीर्वाद तुमको हमारा ।।
रिश्ता प्यारा जग से न्यारा ।।
भविष्य हो उज्ज्वल बच्चों तुम्हारा ।
है यह आशीर्वाद तुमको हमारा ।।
नन्हें मुन्ने प्यारे प्यारे।
बच्चे मेरे स्कूल के सारे।।
बच्चे मेरे स्कूल के सारे।।
रचयिता
आमिर फ़ारूक़
सहायक अध्यापक
उच्च प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद माफ़ी
विकास क्षेत्र सालारपुर
जनपद बदायूँ
आमिर फ़ारूक़
सहायक अध्यापक
उच्च प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद माफ़ी
विकास क्षेत्र सालारपुर
जनपद बदायूँ
कोई टिप्पणी नहीं