बटन उसका दबाना है......
कोई दारू से ललचाए कोई नोटों से फुसलाए।
इलेक्शन पास आता है तो हर नेता बदल जाए।
इलेक्शन पास आता है तो हर नेता बदल जाए।
मगर हम को नहीं आना किसी के लोभ लालच में।
बटन उसका दबाना है जो सबके काम में आए।
बटन उसका दबाना है.....................................
बटन उसका दबाना है जो सबके काम में आए।
बटन उसका दबाना है.....................................
बहुत धोखे दिए हम को बहुत दिल को दुखाया है।
चंद खादी के कुर्तों ने देश को बेच खाया है।
घोटालेबाज नेताओं को कर दो दूर कुर्सी से।
मेरा भारत दोबारा से सोने की चिड़िया बन जाए ।
घोटालेबाज नेताओं को कर दो दूर कुर्सी से।
मेरा भारत दोबारा से सोने की चिड़िया बन जाए ।
बटन उसका दबाना है.....................................
अगर वोटिंग के दिन हम जो घर पर छुट्टी मनाते हैं।
बन के नेता कुछ अपराधी सत्ता का सुख उठाते हैं।
बदल दो वोट की ताकत से गंदी राजनीति को।
असेंबली में कोई मुजरिम दोबारा घुस नहीं पाए।
बटन उसका दबाना है.....................................
बटन उसका दबाना है.....................................
देश निर्माण की खातिर सभी को आगे आना है।
फरवरी 15 को मिलकर इलेक्शन पर्व मनाना है।
एक दिन के लिए सब काम अपने छोड़ देना तुम।
कोई भी वोट इस दफा पढ़ने से रह नहीं जाए।
बटन उसका दबाना है.....................................
रचयिता
चंचल कुमार गुप्ता,
सह समन्वयक (अंग्रेजी)
विकासखंड - शाहबाद, जनपद रामपुर।
विकासखंड - शाहबाद, जनपद रामपुर।
प्रथम नियुक्ति तिथि 30/11/2002
मई 2011 से सह समन्वयक (अंग्रेजी) के पद पर पदस्थापित।
मूल पद - प्रधानाध्यापक,
मूल विद्यालय- PS बिचपुरी लालजी , शाहबाद।
मूल विद्यालय- PS बिचपुरी लालजी , शाहबाद।
कोई टिप्पणी नहीं