हमीं गुमनाम होते हैं।
हया कमजोर पड़ती है, कि ऐसे काम होते हैं ।
वहीं पर नाम होता है, जहां बदनाम होते हैं ।।
शराफत से खड़ा हो जाय , तो पूछे नहीं कोई ।
यहां पैसा गिरा पाए , उसी के काम होते हैं ।।
कली को रौंदकर भौंरे, गुनाहेगार ना होते ।
गुजर जाए अगर तित्ली, गले इल्जाम होते हैं ।।
लगाकर पेड़ अदना सा हर तरफ दम्भ भरते हैं।
सजाकर बाग- बगीचे , हमीं गुमनाम होते हैं ।।
करम को त्याग कर वीपू, जनम पर नाज करता है ।
पर अब कहां अयोध्या की, धरा पर राम होते हैं।।
रचयितादुर्गेश्वर राय
सहायक अध्यापक
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलुआ
विकासखंड- उरुवा
जनपद- गोरखपुर
मोबाइल नंबर - 84 2324 5550
94 5404 6203
ईमेल - durgeshwarrai@gmail.com
वहीं पर नाम होता है, जहां बदनाम होते हैं ।।
शराफत से खड़ा हो जाय , तो पूछे नहीं कोई ।
यहां पैसा गिरा पाए , उसी के काम होते हैं ।।
कली को रौंदकर भौंरे, गुनाहेगार ना होते ।
गुजर जाए अगर तित्ली, गले इल्जाम होते हैं ।।
लगाकर पेड़ अदना सा हर तरफ दम्भ भरते हैं।
सजाकर बाग- बगीचे , हमीं गुमनाम होते हैं ।।
करम को त्याग कर वीपू, जनम पर नाज करता है ।
पर अब कहां अयोध्या की, धरा पर राम होते हैं।।
रचयितादुर्गेश्वर राय
सहायक अध्यापक
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलुआ
विकासखंड- उरुवा
जनपद- गोरखपुर
मोबाइल नंबर - 84 2324 5550
94 5404 6203
ईमेल - durgeshwarrai@gmail.com
https://www.facebook.com/Saayer-surya-160119857471176/
जवाब देंहटाएं