Breaking News

प्रकृति की शिक्षाएँ

प्रकृति की शिक्षाएँ


प्रकृति की सारी सुन्दरता,
देती हमको सुन्दर सीख।
मन में रखो सदा प्रेम भाव,
जीवन का यही सुन्दर संगीत।।

सागर की लहरों से सीखो,
गिरकर फिर से संभल जाना।
सुख-दुःख जीवन के हैं पहलू,
तुम इनसे कभी ना घबराना।।

सूरज से सीखो तुम सदा,
अज्ञानता के अंधकार मिटाना।
नदियों के पानी से सीखो,
सदा ही आगे बढ़ते जाना।।

वृक्षों से सीखो तुम सदा,
निस्वार्थ दूसरों के काम आना,
फूलों से सीखो तुम हरदम,
कांटों में भी मुस्कुराना।।

प्रकृति की सुन्दर सीख को जो   
अपने जीवन में अपनायेगा
सफलता प्राप्त कर वह
जीवन मे उन्नति पायेगा।।


✍️ मृदुला वर्मा
प्रा०वि० अमरौधा प्रथम
अमरौधा, कानपुर देहात

कोई टिप्पणी नहीं