गणतंत्र दिवस
💐 गणतंत्र दिवस💐
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
गणतन्त्र दिवस की बेला है,
शुभ अवसर है आया ।
मातृ भूमि पर शीष चढ़ाके,
दिन गौरव का लाए।
बोलो जय हिंद,बोलो जय हिंद,,
पावन अवसर आया है,
अन्तर्मन हर्षाया है।
गर्व है हमको अपनी धरा पे,
आओ भाईचारा फैलाये
बोलो जय हिंद………
है विशाल यह देश हमारा,
इस पर बलिहारी जाऊँ ।
तन-मन-धन सब अर्पित है
खुद न्योंछावर हो जाऊं।
बोलो जय हिंद………
सविंधान लागू होने की,
आज वर्षगाठ मनाये।
नतमस्तक हूँ आज तलक मैं,
गीत खुशी के गाए।
बोलो जय हिंद………
संविधान ने समता दी,
एक दूजे के प्रति ममता दी।
दिवस आज का अगम, अगोचर,
आओ मिल कर गले लगाए।
बोलो जय हिंद………
आओ जन-जन के मन मे,
नवप्रेम नवसंचार भरे।
हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई,
मिलजुल कर खुशहाल रहे।
बोलो जय हिंद………
राष्ट्रप्रेम के भाव भरे,
एक दूजे के साथ चले।
करे समर्पित खुद को धरा पे,
हम है वीर सिपाही।
बोलो जय हिंद………
✍️
ममताप्रीति श्रीवास्तव( शिक्षिका)
जनपद-गोरखपुर,उत्तर प्रदेश
कोई टिप्पणी नहीं