दीपदान
दीपदान
‐--------------------------
आदिकाल से सनातन धर्म में अपने पित्रों और मृत स्वजनों की आत्मा की शान्ति और सद्गति के लिए कार्तिक मास की पूर्णिमा को दीपदान करने की परम्परा है । इस वर्ष कोरोना महामारी ने अनेक लोगों को असमय ही काल -कवलित कर दिया । जिसमें हमारे बेसिक शिक्षा परिवार के भी अनेक शिक्षक -साथी और उनके परिजन सम्मिलित हैं । उनकी आत्मा की शान्ति और सद्गति की कामना करते हुए ये भावांजलि उन्हें समर्पित है ---
काल की नदी में ,
परम्परा का प्रवाह,
नदी की धार में है,
दीपों का ज्वार ।
घनीभूत नीरवता ,
जगमग नदी तट ,
डूबता उतराता है,
आस्था का दीप ।
अब सिसकियाँ नहीं ,
बस सर्वत्र मौन है ,
ये दीप कब पूछते हैं,
परस्पर हम कौन हैं ।
यात्रा का अन्तिम छोर,
है नम आँखों की कोर ,
पी जीवन का कालकूट,
खोजते मुक्ति का द्वार ।
अपलक निहार ,
गङ्गा की धार ,
ये आया विचार,
क्षणभंगुर संसार।
प्रदीप तेवतिया
एआरपी,हिन्दी
सिम्भावली, हापुड़।
‐--------------------------
आदिकाल से सनातन धर्म में अपने पित्रों और मृत स्वजनों की आत्मा की शान्ति और सद्गति के लिए कार्तिक मास की पूर्णिमा को दीपदान करने की परम्परा है । इस वर्ष कोरोना महामारी ने अनेक लोगों को असमय ही काल -कवलित कर दिया । जिसमें हमारे बेसिक शिक्षा परिवार के भी अनेक शिक्षक -साथी और उनके परिजन सम्मिलित हैं । उनकी आत्मा की शान्ति और सद्गति की कामना करते हुए ये भावांजलि उन्हें समर्पित है ---
काल की नदी में ,
परम्परा का प्रवाह,
नदी की धार में है,
दीपों का ज्वार ।
घनीभूत नीरवता ,
जगमग नदी तट ,
डूबता उतराता है,
आस्था का दीप ।
अब सिसकियाँ नहीं ,
बस सर्वत्र मौन है ,
ये दीप कब पूछते हैं,
परस्पर हम कौन हैं ।
यात्रा का अन्तिम छोर,
है नम आँखों की कोर ,
पी जीवन का कालकूट,
खोजते मुक्ति का द्वार ।
अपलक निहार ,
गङ्गा की धार ,
ये आया विचार,
क्षणभंगुर संसार।
✍️
प्रदीप तेवतिया
एआरपी,हिन्दी
सिम्भावली, हापुड़।
कोई टिप्पणी नहीं