Breaking News

ll बालगीतll

ll बालगीतll

सदा सही और अच्छी बातें सीखो
कभी किसी को तुम मत खींचो

जब भी बोलो मीठा बोलो
मीठे को भी पहले तोलो

बुरी लगे न किसी को बात
व्यवहार ही जाता सबके साथ

चुग़ली किसी की कभी न करना
आदत बुरी है इससे डरना

चुग़ली करना काम बुरा है 
चुग़ली का अंजाम बुरा है 

कभी मत ज्यादा बोलो
बड़ों के आगे मुँह न खोलो

कम खाना और ग़म खाना 
बात बड़ी है अच्छी
सच बोलना पूरा तौलना 
बात है बिल्कुल सच्ची

प्यारे बच्चों ये बातें अपनाओगे
सदा अच्छे ही कहलाओगे। 

राजकुमार दिवाकर
प्राथमिक विद्यालय नवाबगंज पार्सल
वि0क्षे0-स्वार 
जनपद-रामपुर

1 टिप्पणी: