Breaking News

कुछ काम करो कुछ नाम करो


इस नव वर्ष पर  कुछ पंक्तियां उनके लिए जो जीवन में कुछ कर दिखाना चाहते हैं।


कुछ काम करो कुछ नाम करो 
मंजिल पाई ही कहां तुमने।
लक्ष्य भेदना मुमकिन है
अर्जुन सा मन एकाग्र करो।
कुछ काम करो कुछ नाम करो
मंज़िल पाई ही कहां तुमने।


शक्ति अपनी पहचानो तुम
आगे बढ़ना है जानो तुम
हो मौन बैठ मत जाना तुम
मन में भी मत घबराना तुम
अर्जित अपना विश्वास करो।
कुछ काम करो कुछ नाम करो
मंजिल पाई ही कहां तुमने।


तुम तुम हो कोई और नहीं
कर सकते हो जो चाहोगे
मेहनत के बल चल जाओगे
गर नभ पर चलना चाहोगे।
जागो अपने ही अंदर तुम
विश्वास नया एक पाओगे।
समय न यूं बर्बाद करो
मंजिल पाई ही कहां तुमने।


एक और कदम बढ़ जाओ तुम
एक नया सवेरा लाओ तुम
हासिल कर लो ऊंचाई को
जीवन को सफल बना लो तुम
संसार यह सारा देखेगा
जब दूर गगन को छू लोगे।
 नित नए खड़े आयाम करो
मंज़िल पाई ही कहां तुमने।




लेखिका :
✍   अलका खरे
       प्र0अ0
       कन्या प्राथमिक विद्यालय रेव,
       ब्लॉक मोठ
       जनपद झांसी

कोई टिप्पणी नहीं