ll बालगीतll
ll बालगीतll
सदा सही और अच्छी बातें सीखो
कभी किसी को तुम मत खींचो
जब भी बोलो मीठा बोलो
मीठे को भी पहले तोलो
बुरी लगे न किसी को बात
व्यवहार ही जाता सबके साथ
चुग़ली किसी की कभी न करना
आदत बुरी है इससे डरना
चुग़ली करना काम बुरा है
चुग़ली का अंजाम बुरा है
कभी मत ज्यादा बोलो
बड़ों के आगे मुँह न खोलो
कम खाना और ग़म खाना
बात बड़ी है अच्छी
सच बोलना पूरा तौलना
बात है बिल्कुल सच्ची
प्यारे बच्चों ये बातें अपनाओगे
सदा अच्छे ही कहलाओगे।
Bahut sunder geet
जवाब देंहटाएं