स्वच्छता अभियान
स्वच्छता अभियान
------------------
स्वच्छ भारत का ले स्वप्न महान ,
मोदीजी ने किया राष्ट्र का आह्वान
स्वयं निकले करने को श्रमदान ,
शुरू किया स्वच्छ भारत अभियान
गाँव - गली और डगर - डगर ,
अभियान चलाया नगर - नगर ,
बीमारियों का करके ध्यान ,
सोचा यही एक है मात्र निदान ।
सफाईकर्मी तो है मित्र महान ,
उन्हें स्वच्छता प्रहरी मान ,
कर लो तुम उनका सम्मान ,
होगा तभी सार्थक यह अभियान ।
घर - घर जाकर करो सफाई ,
इसमें ही है सबकी भलाई ,
गंदगी का सब करो सफाया ,
सरकार ने अभियान चलाया ।
स्वच्छ करो नित्य अपना घर ,
किंचित करो न गंदा दूजे का घर ,
हर घर को स्वच्छ बनाना है ,
स्वच्छता अभियान चलाना है ।
स्वच्छता है मानव का गहना ,
सुन लो भईया, सुन लो बहना ,
अब सबको यह पाठ पढ़ाना है ,
स्वच्छता अभियान चलाना है ।
भारत माता सौंदर्य की धनी ,
क्यों वह अब कचरे से सनी ,
हमें ये कूड़ा आज उठाना है ,
स्वच्छता अभियान चलाना है ।
निर्मल नदियां पवन सुवासित ,
सूरज भी हो पूरा भासित ,
हरियाली परिधान इसे पहनाना है
वृक्षारोपण भी करवाना है ।
है भारत देश विश्व का गौरव ,
न हो यहाँ कूड़े- कचरे का रौरव ,
हमें गंदगी का ये कंलक मिटाना है
स्वच्छता अभियान चलाना है ।
ये देवों की भूमि ,है अवतार धरा ,
कृष्ण -वंशी का यहाँ प्यार भरा ,
हमें फिर इसको स्वर्ग बनाना है,
स्वच्छता अभियान चलाना है ।
✍ रचनाकार :
प्रदीप तेवतिया
हिन्दी सहसमन्वयक
वि0ख0 - सिम्भावली,
जनपद - हापुड़
सम्पर्क : 8859850623
Ati sunder Kavita sir
जवाब देंहटाएंवाह भाई जी.......स्वच्छता जैसे गंभीर उत्तरदायित्व को बहुत ही सरलता से अवलोकित किया आपने......
जवाब देंहटाएंमैं आजाद....
जवाब देंहटाएं