Breaking News

माँ तुम्हें प्रणाम

तन समर्पित
मन समर्पित
राष्ट्र पर जीवन समर्पित
नमन बारम्बार है
माँ तुम्हें प्रणाम है।

युद्ध के पावन समर में
ले खड्ग दोनों ही कर में
अधर पर एक नाम है
माँ तुम्हें प्रणाम है।

पग में बिखरे शूल चाहें
हो निरुद्ध प्रत्येक राहें
चलना निरंतर काम है
माँ तुम्हें प्रणाम है

हँसते-हँसते मृत्यु की
बलिवेदी पर चढ़ जायेंगे हम
स्थिति प्रतिकूल हो तो भी
डटकर लड़ जायेंगे हम
राष्ट्रसेवा ही हमारे हेतु
 चारो धाम है
माँ तुम्हें प्रणाम है।।

✍️
 'कविराज' दिग्विजय सिंह
 शिक्षक-प्रा०वि० दलपतपुर
         जनपद-गोंडा

कोई टिप्पणी नहीं