Breaking News

रिश्ते


आकाश सजा है तारों से
उद्यान सजा है बहारों से
रिश्तों से सजता है जीवन
आनंदित प्रेम फुहारों से

रिश्तों को वो ही समझे
जिन्हें निभाना आता है
लदी फलों से हो डाली
तो वृक्ष स्वयं झुक जाता है

बन जाते हैं आसानी से
निभने में भी आसान ही हैं
पर अहम भाव जो आया तो
रिश्ते ही शमशान भी हैं

जीवन का भवन बनाना हो तो
आधार बना करते रिश्ते
जीवन की नैया खेनी हो तो
पतवार बना करते रिश्ते

बुनियाद में गर हो स्वार्थ लगा
तो व्यापार हुआ करते रिश्ते
सुंदर कविता से सुर हों लय हो
तो प्यार बना करते रिश्ते

रिश्तों के रिश्ते ऐसे हैं
जिनका रस्ते बेढंगे हैं
तन पर हो जेवर पर प्रेम नही
वे सजे धजे भी नंगे हैं

रिश्तों के बंधन ऐसे हैं
जिनका बिंधन आसान नहीं
क्षण भर में टूट जाएं अगर
उन रिश्तों में थी जान नहीं

एक नहीं कई जन्मों का
है तेरा मेरा यह रिश्ता
आने जाने का जग में चक्कर
रिश्तों में रहती स्थिरता!


✍ रचनाकार
     जय शेखर
     प्रा0वि0 धुसाह-1
     बलरामपुर

2 टिप्‍पणियां:

  1. संबंध कोई भी हो लेकिन, यदि दुख में साथ ना दे अपना; फिर सुख में इन संबंधों का, रह जाता कोई अर्थ नहीं|

    जवाब देंहटाएं