नवीन शैक्षिक सत्र
आज हम नवीन शैक्षिक सत्र की दहलीज पर खड़े है ।मन में नए नए विचार और उत्साह हिलोरे मार रहा है । एक शिक्षक के मनोभाव और संकल्प के शब्द चित्र -
-: नवीन शैक्षिक सत्र :-
नया सत्र है नयी उमंगें ,
है गुरुतर भार नया ।
सबको अक्षर- ज्ञान मिले ,
मन में ये संकल्प भरा ।
गलियाँ घुमूँ ,घर -घर जाऊँ ,
नामांकन की अलख जगाऊँ ।
अशिक्षा है कंलक हमारा ,
ये अभिभावक को समझाऊँ ।
बच्चे तो हैं छिपा खजाना ,
कैसे इनको चमकाऊँ ।
योग्य नागरिक बने देश के ,
ज्ञान - सुधा इनको दे पाऊँ ।
है मेरी ये पावन इच्छा ,
कर्म ज्ञान का पाठ पढ़ाऊँ ।
संस्कारों का पोषण कर दूँ ,
मानवता का हास सुनूँ ।
✍ रचनाकार -
प्रदीप तेवतिया
हिन्दी सहसमन्वयक ,
विकास खण्ड - सिम्भावली ,
जनपद -हापुड़ , उ०प्र०
सम्पर्क : 8859850623
बहुत अच्छे प्रदीप भैया।
जवाब देंहटाएंहापुड जनपद के नाम ऐसे ही रोशन करते रहो
Bhaut badiya sir jee
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना
जवाब देंहटाएं👍👍✨✨✨
🎉😊👏😁👏😃🎉
Congratulations
🌹🌹
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंSunder Kavita sir
जवाब देंहटाएं