स्वतंत्रता का मूल्य
स्वतंत्रता का मूल्य समझिए ,
कुछ पल रुक कर पीछे मुड़िए।
वीरों के बलिदानों के ,
किस्से सुनिए और सुनाइए।
आज प्रगति के परचम फहरे ,
सभी क्षेत्र में आगे बढ़ते ,
कदम रोक कर याद तो करिए ।
कुछ पल रुक कर पीछे मुड़िए।
आपा धापी मारा मारी ,
छीना झपटी चोर बाजारी
आजादी का क्या मतलब ?
जो भूले उनको याद दिलाइए ।
कुछ पल रुककर पीछे मुड़िए।
लक्ष्मी बाई ,वीर शिवाजी ,
भगत सिंह ,आजाद ,बोस के ,
त्याग की गाथा याद तो करिए,
कुछ पल रुक कर पीछे मुड़िए।
स्वतंत्रता की रक्षा करने,
विश्व गुरु के मान को रखने ,
नव युवकों को झिंझोड़ ,जगाइए ।
कुछ पल रुककर पीछे मुड़िए।
लौह पुरुष गांधी नेहरू के ,
संघर्षों की गाथा पढ़िए ,
अधिकारों से पहले अपने
कर्तव्यों की बातें करिए,
कुछ पल रुककर पीछे मुड़िए ।
स्वतंत्रता का मूल्य समझिए ।
✍️
प्रसून मिश्रा
जनपद-बाराबंकी
कोई टिप्पणी नहीं