Breaking News

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल

स्कूल स्कूल मेरा स्कूल  
मेरे बचपन का वो पहला स्कूल 
बड़ा मनोहर प्यारा सुंदरलगता था मेरा स्कूल  मेरा स्कूल 
सभी बच्चो का साथ मे  पढ़ना 
साथ मे लिखना होता था।
साथ में  लड़ना साथ झगड़ना
साथ में  खाना होता था।।
यादो मे याद है धुधला  सा बचपन का वो न्यारा स्कूल 
स्कूल स्कूल मेरा स्कूल 
आज भी गुजरती हूँ अगर
कभी उस रास्ते से ।
याद आते हैं वो बाते सारे 
अपने बचपन के ।।
यादो के झरोखों  मैं आज भी याद है कही वो स्कूल।।।
स्कूल स्कूल मेरा स्कूल 
जहा पर मैने पहली बार कलम पकड़ा पकड़ी हाथ किताबें ।
जहा पर  बने दोस्त कितने
जो थे बिल्कुल अनजाने।।
आज भी आँखो के झिलमिल सपनो मे काश आ जाए वो स्कूल ।
स्कूल स्कूल मेरा स्कूल 
वो गुरु जी का मारना डाटना
फिर प्यार से  समझना ।
मैडम जी  की प्यारी  प्यारी कहानी  
सुन खुब  आनंद आना ।।
हाँ  वो था बच्चो का दिनकाश  आ जाए  वो जमाना ।।।
स्कूल स्कूल मेरा स्कूल 
 मेरे बचपन का वो पहला स्कूल 
 बड़ा मनोहर प्यारा  सुंदर लगता था मेरा स्कूल  मेरा स्कूल l

✍️
नीलम दूबे 
कंपोजिट विद्यालय रायगंज
क्षेत्र - खोराबार, गोरखपुर

कोई टिप्पणी नहीं