जरा पर्दा उठा दो
जरा पर्दा उठा दो
ये बेसिक स्कूल के बच्चे।
मन के सीधे साधे सच्चे ।
इनको प्यार से सिखाओ ये कोई गैर नही
अरे ये बच्चे मन के सच्चे इनसे कोई बैर नहीं
ये बेसिक स्कूल के बच्चे,
ना आने का कारण पूछों दस बहाने पड़े है ।
होले होले बोलते -बोलते चुप होकर खड़े है ।।
अरे फोन को घुमाओ गार्जियन बुलाओ ।।।
क्यों स्कूल आने से कतराते हैं कोई गैर नही अरे ये बच्चे मन के सच्चे इनसे कोई बैर नहीं
ये बेसिक स्कूल के बच्चे,
कॉपी पेंसल के लिए बोलो कहानी सुनाने पड़े है ।
ऐसा लगता है घर के मुखियाँ ज़िम्मेदारी में पड़े है ।।
पापा के पास पैसा नहीं है घर मे झगड़ा हुआ है ।।
कल कॉपी पेंसल ले लेगें कोई गैर नहीं अरे ये बच्चे मन के सच्चे इनसे कोई बैर नहीं
ये बेसिक स्कूल के बच्चे,
इन बच्चो का भविष्य बनाये मेहनत से इन्हें पढ़ाये ।
ना कोई घर मे पढ़ाने वाला अच्छी बाते इन्हे सिखाये।
मन लगाकर पढो तुम हरदम आगे बढ़ो तुम अरे ये बच्चे मन के सच्चे इनसे कोई बैर नहीं ये बेसिक स्कूल के बच्चे ।
मन के सीधे साधे सच्चे इनको प्यार से सीखाओ
ये कोई गैर नही अरे ये बच्चे मन के सच्चे इनसे कोई बैर नहीं ये बेसिक स्कूल के बच्चे,
✍️
नीलम दुबे
कम्पोजिट विद्यालय रायगंज
क्षेत्र - खोराबार, गोरखपुर
कोई टिप्पणी नहीं