Breaking News

नवाचार की बेला आई


नवाचार की बेला आयी
देखो जुलाई चली आयी


टी एल एम हम बनायेंगे
बच्चों को खूब पढ़ायेंगे


हम स्मार्ट टीचर्स कहलायेंगे
बच्चों को भी स्मार्ट बनायेंगे


ए बी सी डी समझायेंगे
कमाल धमाल भी मचायेंगे


साथ में  अ आ इ ई होगा
और त ता ति ती भी होगा


उंगली पर अंकों को नाच नचायेंगे
पहाडों को भी खूब आजमायेंगें


हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान
यहाँ मिलेगा भरपूर ज्ञान


खेलकूद भी होगा साथ
कला-संगीत का होगा हाथ


नवाचार की बेला आयी
करेंगे खूब पढ़म पढ़ायी

    


  

✍  सबीना साहनी
      (स. अ.)
      प्रा. वि. घुराट  (अंग्रेजी माध्यम)
      वि .क्षेत्र - बंगरा
      झांसी

कोई टिप्पणी नहीं